
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Rohit Sharma, ICC ODI Batsman Ranking: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। मात्र 22 दिन में की बादशाहत खत्म हो गई है और वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्हें न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने पछाड़ दिया है। रोहित ने हाल ही में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक ठोककर यह शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं डैरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाया है।
मिचेल अब न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान छुआ है। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर ने यह कारनामा किया था। न्यूजीलैंड के कई दिग्गज बल्लेबाज जैसे मार्टिन क्रो, केन विलियमसन और रॉस टेलर टॉप-5 तक तो पहुंचे, लेकिन नंबर-1 की कुर्सी पर कोई और नहीं बैठ सका।
मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 119 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन कमर की चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए। 1979 में ग्लेन टर्नर के बाद न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंचा था, और मिचेल ने यह इतिहास रच दिया।
रोहित शर्मा का 22 दिनों का शासन अब समाप्त हो गया है।मिशेल ने दो पायदानों की उछाल लगाते हुए अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और भारत के रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान के बाबर आजम ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर एक स्थान ऊपर चढ़ते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए। मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने सीरीज में दो-दो अर्धशतक जड़कर पांच- पांच स्थान की छलांग लगाई और 22वें तथा 26वें स्थान पर आ गए।
वनडे गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 11 पायदानों की जबरदस्त उछाल लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पांच स्थान ऊपर चढ़कर 23वें पायदान पर जगह बनाई।
वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स तीन पायदान ऊपर उठकर 20वें स्थान पर पहुंचे, जबकि रोस्टन चेज को 12 स्थानों का लाभ मिला और वे 46वें पायदान पर आ गए। टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल छह विकेट झटकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत रखी।
कुलदीप यादव दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें पायदान पर पहुंचे, जबकि रवींद्र जडेजा चार पायदान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर आ गए। ईडन गार्डन्स में आठ विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 20 स्थानों की उछाल लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें पायदान पर कदम रखा।
Updated on:
19 Nov 2025 03:54 pm
Published on:
19 Nov 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
