Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 6-7 और 8 मई को तांडव मचाएगी बारिश, IMD का ट्रिपल अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: छह से आठ मई के दौरान भारी बारिश, बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में आ गया।

less than 1 minute read
Uttarakhand Weather Alert,Heavy Rain, Snowfall May Impact Char Dham Yatra

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी के लिए 7 और 8 मई को अतिवृष्टि, बर्फबारी, ओलावृष्टि के रेड अलर्ट और बाकी जिलों के लिए छह से आठ मई ऑरेंज तथा येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

सोमवार शाम राज्य सलाहकार समिति आपदा प्रबंधन विभाग विनय कुमार रुहेला और सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग विनोद कुमार सुमन ने सभी जिलों के साथ ऑनलाइन बैठक की। रुहेला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को सभी जनपद गंभीरता से लें।

आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश

किसी भी आपात स्थिति में त्वरित गति से रिस्पांस किया जाए। यदि अत्यधिक बारिश हो रही हो तो चारधाम यात्रियों को कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया जाए और बारिश रुकने के बाद ही उन्हें आगे रवाना किया जाए। इस अवसर पर यू एस डी एम ए के अधिकारी आनंद स्वरूप, राजकुमार नेगी, मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, रोहित कुमार, डॉ. वेदिका पन्त, आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने अफसरों से ली जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारियों से जानकारी की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे।

यह भी पढ़ें:धूल भरी आंधी, बिजली गरजने और चमकने की चेतावनी, बारिश की भी संभावना

ये निर्देश दिए

● यात्रा मार्ग में भूस्खलन संभावित क्षेत्र में जेसीबी तथा अन्य उपकरणों की तैनाती
● बंद मार्ग मार्ग को जल्द से जल्द खोलकर यातायात के लिए सुचारु किया जाय
● मौसम और आपदा के विभिन्न प्रकार के अलर्ट प्रत्येक नागरिक तक पहुंचें
● भ्रामक सूचनाएं देने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए
● मौसम की वजह से यात्रियों को रोक रहे हैं तो जलपान की व्यवस्था भी करें