- शहर में जगदीश तिराहे से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक
धौलपुर. शहर में जगदीश तिराहे से करौली की तरफ जा रहे हाइवे संख्या 11बी शुरू से ही चर्चाओं में रहा है। हाइवे निर्माण के कुछ समय बाद ही सडक़ की ऊपरी परत जगह-जगह से उखडऩे से वाहन चालकों के लिए निकलना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, काफी प्रयासों के बाद सडक़ बाद में सुधर गई। लेकिन शहर में जगदीश तिराहे से हाउसिंग बोर्ड तक जा रही सडक़ पर वाहन चालकों का निकलना किसी खतरे से खाली नहीं है। हाल ये है कि हाइवे के मात्र करीब ढाई किलोमीटर के हिस्से में करीब 10 कट बने हुए हैं। कई कट तो अनावश्यक हैं जबकि एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए अन्य कट पहले से हैं। शहर क्षेत्र से गुजर रही उक्त हाइवे पर अधिक कट होने से वाहन चालकों के लिए गुजरना बड़ा मुश्किल हो रहा है। विशेष बात ये है कि कट में से कब कौन निकल आए पता नहीं चल पता है। साथ ही हाइवे के बगल से कॉलोनियों के रास्ते सटे हुए हैं। कई कॉलोनी के रास्ते से सीधे हाइवे पर निकलते हैं। यकायक वाहनों के हाइवे पर आने से गुजर रहे वाहन चालक के लिए हड़बड़ी बतौर हो जाता है।
इस हाइवे पर पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। बाड़ी रोड स्थित 220केवी स्टेशन पर एक दुपहिया वाहन निकलते समय तेज रफ्तार वाहन से जा टकराया। इसी तरह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें दबने से चालक की मृत्यु हो गई थी। इस तरह के कई हादसे हाइवे पर हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई सबक नहीं सीखा जा रहा है। उधर, एनएचएआई की ओर से इन कटों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हाइवे किनारे जलभराव, किसी ने खोदे गड्ढे
11बी हाइवे पर विभिन्न एजेंसियों अपने मुताबिक कार्य कर रही है। गत दिनों बरसात के दौरान एक एजेंसी की ओर से हाइवे से सट कर गड्ढा खोद कर पाइप लाइन बिछा दी। गड्ढे को कुछ दिन बाद भरा गया। इसी तरह हाल में विद्युत निगम की भूमिगत केबिल बिछाई जा रही है। इसको लेकर भी सडक़ किनारे गड्ढा खोद दिए। वहीं, बाड़ी की तरफ से धौलपुर शहर आते समय अयोध्या कुंज कॉलोनी के पास सडक़ किनारे जलभराव हो रहा है। जिससे साइड की स्लिप लेन लापता है। अगर कोई वाहन साइड लेने का प्रयास करें तो दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है।
Updated on:
25 Sept 2025 06:44 pm
Published on:
25 Sept 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग