
फोटो पत्रिका
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में 13 वर्षीय बेटे को पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो वह इतना खफा हो गया कि आत्महत्या ही कर ली। मामला जिले के कंचनपुर क्षेत्र के कुर्रेंदा गांव का है। खुदकुशी का कारण मोबाइल लत होना बताया जा रहा है। घटना बुधवार शाम की है। मृतक 8वीं कक्षा का छात्र था और कुछ समय से लगातार मोबाइल गेम खेल रहा था।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को राजवीर के पुत्र विष्णु बघेल के खुदकुशी की सूचना मिली। इस पर वे मौके पर पहुंचे। परिजन ने बताया कि विष्णु मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इस पर पिता विष्णु को गेम नहीं खेलने के लिए कहा। इससे वह नाराज होकर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन ने उसे खाना खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंचे और वह दंग रह गए। कमरे में विष्णु मृत मिला।
मोबाइल एडिक्शन के केस तेजी से बढ़े हैं। मनोचिकित्सक के पास हर माह 25-30 केस पहुंच रहे हैं। इनकी आयु 6-17 साल के बीच है। दो-तीन साल में केस बढ़े हैं। कई छोटे बच्चे भी आते हैं, वे कुछ नहीं बोलते, जिससे परिजन परेशान हैं।
-डॉ. सुमित मित्तल, मनोरोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, धौलपुर
14 जनवरी, 2024 में बोरखेड़ा के बजरंग नगर में दसवीं की छात्रा कृपांगी मीणा ने पिता के मोबाइल गेम खेलने से डांटने पर खुदकुशी कर ली थी। छात्रा मोबाइल पर गेम खेला करती थी।
Updated on:
07 Nov 2025 07:57 am
Published on:
06 Nov 2025 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
