Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएलएड में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ़्तार

बाड़ी उपखंड की सदर थाना पुलिस ने ठगी के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। जो भोले-भाले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी का कारोबार करता था। आरोपी ने मई महीने में थाना क्षेत्र के उमरेह गांव से पांच छात्रों को यूपी के आगरा में एसटीसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की थी। जिसका मामला पीड़ित छात्रों के परिजनों ने दर्ज कराया था।

2 min read
Google source verification
डीएलएड में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ़्तार

पांच छात्रों से डीएलएड में प्रवेश के नाम पर लिए दो लाख, आरोपी पर कई अन्य मामले दर्ज

dholpur, बाड़ी उपखंड की सदर थाना पुलिस ने ठगी के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। जो भोले-भाले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी का कारोबार करता था। आरोपी ने मई महीने में थाना क्षेत्र के उमरेह गांव से पांच छात्रों को यूपी के आगरा में एसटीसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की थी। जिसका मामला पीड़ित छात्रों के परिजनों ने दर्ज कराया था।

घटना को लेकर सदर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जरिए मुखबिर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। थाना अधिकारी मोहर सिंह ने बताया की 30 मार्च को एसपी धौलपुर के समक्ष उमरेह गांव निवासी कल्याण सिंह मीणा पुत्र छोटेलाल मीणा ने एक परिवाद दिया था। जिसमें आरोप लगाया था कि उनके बेटे सहित पांच छात्रों से कंचनपुर थाना क्षेत्र के सोहा गांव निवासी आरोपी बबलू पुत्र केदार गौड़ ने डीएलएड(एसटीसी) कोर्स में आगरा के प्रवेश समर्पण कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी ने ना तो बच्चों को प्रवेश दिलाया और ना ही रुपए वापस किए।इस पर पुलिस ने धारा 351(2),318(4) और 316(2) में मामला दर्ज का आरोपी की तलाश शुरू की। जिसको मोबाइल लोकेशन और मानवीय इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपी बबलू गौड़ से अब पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। उसे 2 दिन की पीसी रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी बबलू बहुत शातिर है। इसने कई छात्रों को अपने ठगी का शिकार बनाया है। इसके खिलाफ धौलपुर सीओ ऑफिस में भी ठगी का एक मामला दर्ज है। कई लोग थाने पर भी आरोपी से पैसे मांगने के लिए आए थे। जिन्होंने परिवाद दर्ज नहीं कराया है। ऐसे में आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।