CUET UG 2025 Answer Key Objection Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आंसर की पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑब्जेक्शन करें। ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कल यानी कि 20 जून तक का समय है।
ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि (पासवर्ड) डालकर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवारों के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 17 जून 2025 (रात 11 बजे) से लेकर 20 जून 2025 (रात 11 बजे) तक ओपन रहेगी।
अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। इसी आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा, जोकि वापस नहीं होगा।
Published on:
19 Jun 2025 04:09 pm