Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CUET UG 2025 Answer Key: सीयूईटी यूजी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कल तक है समय, यहां देखें प्रोसेस

CUET UG 2025 Answer Key Objection Last Date: NTA की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। आपत्ति दर्ज करने का कल आखिरी मौका है-

CUET UG 2025 Answer Key
सीयूईटी यूजी 2025 प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-फ्रीपिक)

CUET UG 2025 Answer Key Objection Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आंसर की पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑब्जेक्शन करें। ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कल यानी कि 20 जून तक का समय है।

ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि (पासवर्ड) डालकर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवारों के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 17 जून 2025 (रात 11 बजे) से लेकर 20 जून 2025 (रात 11 बजे) तक ओपन रहेगी।

यह भी पढ़ें- LIC Apprenticeship Recruitment 2025: LIC में निकली अप्रेंटशिप के पदों पर भर्ती, यहां देखें सेलेक्शन प्रोसेस

आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क का करें भुगतान

अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। इसी आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा, जोकि वापस नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें- IGNOU TEE June 2025: इग्नू ने जारी किया TEE प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल, इस वेबसाइट पर करें चेक

सीयूईटी यूजी 2025 की आंसर की पर आपत्ति (CUET UG 2025 Answer Key Objection) 

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं 
  • इसके बाद आपको प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण लिंक पर क्लिक करें 
  • अब अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें 
  • इतना करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी, जिस प्रश्न पर आपको आपत्ति दर्ज करनी है, उस पर क्लिक करें और फीस भुगतान करें 
  • अब फॉर्म सबमिट कर दें