
ONGC Apprentice Recruitment 2025 (Image: ONGC/FB)
ONGC Apprentice Recruitment 2025: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर तय की गई थी। इस भर्ती के जरिए कुल 2623 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाना होगा।
ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी और अब इसकी नई लास्ट डेट 17 नवंबर 2025 तय की गई है। यानी जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे उनके पास अब एक और मौका है।
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास या 12वीं पास होना जरूरी है।
वहीं कुछ तकनीकी पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें, ताकि योग्यता के आधार पर सही पद के लिए आवेदन किया जा सके।
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की राहत दी गई है। वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की आयु छूट मिलेगी।
भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर अलग-अलग स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ONGC भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल और गैस कंपनियों में से एक है। यहां अप्रेंटिस के तौर पर काम करने पर बेहतरीन ट्रेनिंग मिलती है साथ ही भविष्य में परमानेंट नौकरी के मौके भी बढ़ जाते हैं।
Published on:
09 Nov 2025 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
