Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC MTS Exam 2025: जानें कब होगी एसएससी एमटीएस की परीक्षा, इस लिंक से डॉउनलोड करें एडमिट कार्ड

SSC MTS Admit Card 2025: SSC MTS परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।

less than 1 minute read

भारत

image

Anamika Mishra

Oct 09, 2025

SSC MTS Exam 2025, SSC MTS Admit Card 2025, SSC MTS 2025 Exam Date, SSC MTS Admit Card Download Link, SSC MTS Hall Ticket 2025,

कब होगी एसएससी एमटीएस की परीक्षा? (Image Source: Chatgpt)

SSC MTS 2025 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। आयोग आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एक विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें परीक्षा और एडमिट कार्ड का विवरण दिया जाएगा।एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती का उद्देश्य कुल 8,021 खाली स्थानों को भरना है। एमटीएस के लिए 6,810 और हवलदार के लिए 1,211 खाली स्थान उपलब्ध हैं।

आयोग ने क्या कहा

आयोग ने कहा कि वह अक्टूबर 2025 और मार्च 2026 के बीच संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएलई), मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), जूनियर इंजीनियर (जेई), कांस्टेबल (दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ), सब-इंस्पेक्टर (दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस के तकनीकी कैडर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है। उम्मीदवार एमटीएस परीक्षा के लिए अधिसूचना नवंबर, 2025 के महीने में जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं।

वन-टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू

उम्मीदवारों के लिए वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सुविधा शुरू हो गई है, जिससे वे अपनी जानकारी में संशोधन/सुधार कर सकते हैं। किसी भी SSC परीक्षा में पहली बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए OTR पंजीकरण अनिवार्य है।

एसएससी एमटीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे करें डॉउनलोग

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें
  • फिर, एसएससी एमटीएस / हवलदार एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें