3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम बिगाड़ रहा सेहत, हाथ-पैरों में दर्द के साथ गला व उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े

मरीजों की संख्या जेएएच में बढकऱ अब 20 से 25 फीसदी तक हो गई है। इन समस्याओं से हर वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते लगातार लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसमें कई लोगों को खांसी के साथ गला खराब और वायरल इंफेक्शन ने घेर रखा है। वहीं कुछ मरीजों को उल्टी, दस्त, पीलिया आदि समस्या बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

बच्चों के साथ बड़े भी हो रहे शिकार

ग्वालियर . मौसम में आ रहे बदलाव के चलते लगातार लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसमें कई लोगों को खांसी के साथ गला खराब और वायरल इंफेक्शन ने घेर रखा है। वहीं कुछ मरीजों को उल्टी, दस्त, पीलिया आदि समस्या बनी हुई है। इस मौसम में उमस से भी लोग काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे ही मरीजों की संख्या जेएएच में बढकऱ अब 20 से 25 फीसदी तक हो गई है। इन समस्याओं से हर वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। इसे ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग रहा है। वहीं कुछ लोग बारिश के मौसम में गीला होने से भी बीमार हुए हैं।

ओपीडी में बच्चे भी बढ़े

केआरएच में बच्चों की संख्या भी तेजी बढ़ी है। इन बच्चों को पेट की काफी खराबी आ रही है। यह बच्चे तीन से चार दिन में ठीक हो पा रहे हैं। वहीं कुछ बच्चों की मलेरिया की भी जांच कराई जा रही है।

डेंगू और मलेरिया की भी जांचें बढ़ी

बारिश के इस मौसम में लोगों को काफी परेशानी आ रही है। इसके चलते डॉक्टर भी डेंगू और मलेरिया की जांच लिखकर करा रहे हैं। लगातार बुखार न उतरने के बाद यह जांच डॉक्टर लिख रहे हैं।

यह रखे सावधानी

साफ पानी का ही इस्तेमाल करें।
पानी को उबालकर पिए।
घरों के आसपास पानी को जमा नहीं होने दे।
ताजा खाना ही खाएं।
खाने को ढंक कर ही रखें।

सावधानी काफी जरूरी

वायरल के मरीज तेजी से बढ़े हैं। इसमें खांसी, गले में दर्द के साथ उल्टी, दस्त के मरीज ज्यादा आ रहे है। इस मौसम में काफी सावधानी की जरूरत होती है। जिसमें खानपान और पानी का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
डॉ अजयपाल सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर जीआरएमसी

तेजी से फैल रहा वायरल

बच्चों में इस समय तेजी से वायरल फैल रहा है, जिसमें ज्यादातर बच्चों को बुखार के साथ हाथ पैरों में दर्द भी बना हुआ है। अगर बच्चों को एक दो दिन तक बुखार आ रहा है, तो डॉक्टर को अवश्यक दिखाए।
डॉ. अजय गौड, एचओडी पीडियाट्रिक विभाग