Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

General Surgery FAQs: हर्निया, गॉलस्टोन और फिस्टुला क्या सर्जरी ही है आखिरी रास्ता? डॉ से जानिए आपके सामान्य सवालों के जवाब

General Surgery FAQs: लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा से जानें हर्निया के उपचार विकल्प, लैप्रोस्कोपिक गॉलस्टोन सर्जरी की सुरक्षा, रिकवरी समय, अपेंडिक्स सर्जरी के बाद दर्द और वैरिकोज वेन्स के लिए वेन सर्जरी की अनिवार्यता।

2 min read
Google source verification
Hernia treatment options,Gallstone surgery,Health news,

Expert doctor advice on surger|फोटो सोर्स –Freepik

General Surgery FAQs: लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा से जानें कुछ आम सर्जरी और पेट, पैर या त्वचा से जुड़ी परेशानियों के सवाल पेश किए गए हैं, जो मरीज अक्सर पूछते हैं।इनमें हर्निया, पित्ताशय की पथरी, अपेंडिक्स सर्जरी के बाद दर्द, वेन सर्जरी, फिस्टुला, ट्यूमर और लिपोमा जैसी समस्याएं शामिल हैं।आइए जानते हैं कि कब दवा से इलाज संभव है, कब सर्जरी जरूरी है और क्या पोस्ट-सर्जरी समस्याएं सामान्य हो सकती हैं।

1. मेरी उम्र 42 वर्ष है और मेरे पेट में हर्निया है। क्या इसका इलाज दवाओं से हो सकता है या सर्जरी ही इसका एकमात्र विकल्प है?
- अजय सिंह

2. मेरे पित्ताशय में स्टोन है। डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी है। क्या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सुरक्षित होती है और कितने दिनों में ठीक हो जाता है?
-नीलम गुप्ता

3. मेरी उम्र 58 वर्ष है और मेरा अपेंडिक्स निकालने की सर्जरी हुई थी, लेकिन अब फिर से पेट के उसी हिस्से में दर्द होता है। क्या सर्जरी के बाद भी ऐसी समस्या हो सकती है?
- रामप्रसाद मीणा

4.मेरी उम्र 45 वर्ष है और मेरे पैर की नसें उभर आई हैं और डॉक्टर ने वेन सर्जरी बताई है। क्या ये सर्जरी जरूरी है या दवाओं से ठीक हो सकती है?
- रीता चौधरी

5. मेरी उम्र 50 वर्ष है और मेरी गुदा के पास फोड़ा बार-बार हो जाता है। डॉक्टर ने फिस्टुला बताया है और सर्जरी का कहा है। क्या इसका कोई स्थायी इलाज है?
- मोहित अग्रवाल

6.मेरी उम्र 60 वर्ष है और मेरे पेट में ट्यूमर निकला है। क्या हर ट्यूमर कैंसर होता है या कुछ ट्यूमर बिना ऑपरेशन के भी ठीक हो जाते हैं?
- सुधा रानी

7. मेरे सीने पर एक छोटा लिपोमा (फैट की गांठ) है। क्या इसे सर्जरी से हटाना जरूरी है या ऐसे ही रहने देना ठीक है?
- अर्जुन वर्मा

8. मेरी उम्र 48 वर्ष है और मेरी सर्जरी के टांके वाले हिस्से में अब दर्द और सूजन है। क्या यह इंफेक्शन का संकेत हो सकता है?
- किरण देवी