
Chandrashekhar Singh died of a heart attack|फोटो सोर्स –Patrika.com
Heart Attack Risk: जन सुराज पार्टी को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा, जब तारारी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। प्रशांत किशोर के MLA उम्मीदवार को दोबारा हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।ऐसे में यह सवाल हर किसी के मन में आता है कि अगर कोई व्यक्ति एक बार हार्ट अटैक से बच जाए, तो दोबारा होने वाले दिल के दौरे से कैसे बचा जा सकता है? सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हेमंत चतुर्वेदी बताते हैं कि दूसरी बार हार्ट अटैक के खतरे को कैसे कम किया जा सकता है और किन सावधानियों का पालन करना जरूरी है।
चंद्रशेखर सिंह को 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान पहला हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उन्हें दोबारा हार्ट अटैक आया, जो इस बार जानलेवा साबित हुआ।
एक बार हार्ट अटैक आ जाने के बाद दोबारा अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हेमंत चतुर्वेदी के मुताबिक, अगर छाती में दर्द, सांस फूलना, दिल की धड़कन तेज होना या लगातार थकान महसूस होने लगे, तो इसे हल्के में ना लें। ये संकेत दिल की धमनी में ब्लॉकेज बढ़ने या नए रोग की शुरुआत की तरफ इशारा कर सकते हैं।वे बताते हैं कि नियमित व्यायाम न सिर्फ दिल को मजबूत बनाता है बल्कि किसी भी खराब बदलाव के शुरुआती संकेत पहचानने में भी मदद करता है।
ज्यादा चीनी, मिठाई और रिफाइंड तेल से दूरी बनाएं। इनके बजाय अपने आहार में दूध-दही, देसी घी, थोड़ी मात्रा में मक्खन, अंडा, मछली, चिकन, ताजे फल-सब्जियां और बादाम-अखरोट जैसे मेवे शामिल करें।
हफ्ते में कम से कम 5 दिन, रोज 30–45 मिनट तेज चाल से पैदल चलना, साथ में सप्ताह में दो दिन हल्का वेट ट्रेनिंग या स्ट्रेंथ एक्सरसाइज ताकि शरीर की मुद्रा सुधरे और गिरने का खतरा कम हो।
डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, वजन और थायरॉइड इन सभी को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है।ध्यान रखें हार्ट की दवाएं अपनी मर्जी से बंद करना खतरनाक हो सकता है।
धूम्रपान, तंबाकू और शराब दिल की धमनियों को तेजी से नुकसान पहुंचाते हैं। इन्हें तुरंत छोड़ देना बेहतर है।
गहरी नींद के दौरान शरीर खुद को रिपेयर करता है। देर तक मोबाइल देखना या रात में जागते रहना नींद की गुणवत्ता खराब कर देता है, जिससे दिल पर असर पड़ सकता है।ध्यान (Meditation) तनाव कम करके सूजन घटाने में मदद करता है।
Updated on:
15 Nov 2025 05:09 pm
Published on:
15 Nov 2025 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
