Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Junction : रेलवे की नई व्यवस्था, जयपुर जंक्शन पर ट्रेन आने से एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेश, और भी हैं सुविधा, जानें

Jaipur Junction : रेलवे की नई व्यवस्था। त्योहारी सीजन में जयपुर जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कमेटी गठित की। जानें और क्या व्यवस्था शुरू की है।

less than 1 minute read
Railway New System Jaipur Junction Entry Allowed one hour before arrival train there are more know

फाइल फोटो पत्रिका

Jaipur Junction : जयपुर. त्योहारी सीजन में जयपुर जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे नई व्यवस्था लागू करने में जुटा है। इसके तहत रेलवे ने अजमेर-सियालदाह ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल दिया है। भीड़ नियंत्रण के लिए 40 लोगों की टीम का गठन किया है। यात्रियों को स्टेशन पर भी ट्रेन के आने से एक घंटे पहले ही एंट्री मिलेगी।

भीड़ नियंत्रण के लिए कमेटी गठित

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर जंक्शन पर 10 से 28 अक्टूबर तक रेलवे का क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम लागू रहेगा। इसके तहत भीड़ बांटने के लिए रेलवे ने अजमेर-सियालदाह ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीन कर दिया। बुधवार से इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू कर दिया है। भीड़ नियंत्रण के लिए कमेटी गठित की गई है। इसमें 20 कुली व 20 सफाईकर्मी शामिल हैं। सहायता बूथ काउंटर व दो एक्स्ट्रा बुकिंग काउंटर भी बनाए हैं। जिससे यात्रियों में किसी भी प्रकार की सहायता, जानकारी के लिए इधर या टिकट लेने के लिए इधर-ऊधर नहीं भटकना पड़ेगा।

भीड़ नियंत्रित करने के लिए लगाए गए स्टील बैरिकेड

इनके अलावा प्लेटफार्मों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्टील बैरिकेड भी लगाए गए हैं। गौरतलब है कि रेलवे ने गांधीनगर और जयपुर जंक्शन पर दस से 28 अक्टूबर तक प्लेटफार्म टिकट बिक्री पर अस्थाई रोक भी लगा दी है।

आरक्षित, सामान्य यात्रियों की अलग एंट्री

जयपुर जंक्शन पर आरक्षित और सामान्य टिकटधारी यात्रियों को अलग-अलग गेट से एंट्री मिलेगी। यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में वेटिंग एरिया भी बनाए जा रहे हैं, जो 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं, स्टेशन पर जारी री-डवलपमेंट कार्य को भी 28 अक्टूबर तक अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। प्लेटफॉर्म छह व सात के निकास द्वार भी अलग-अलग कर दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग