Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer Bus Fire: मातम में बदली त्यौहार की खुशियां, कई घरों के बुझ गए चिराग, हॉस्पिटल में फूट-फूटकर रोने लगे परिजन

Rajasthan News: इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की जान चली गई, जबकि कई जख्मी अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Play video

विलाप करते परिजन (फोटो: पत्रिका)

दिवाली की तैयारियों में जुटे परिवारों के घर में मातम छा गया। जब जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक नई AC स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। त्योहार से पहले उम्मीदों और रौनक से भरे घरों में चीख-पुकार गूंजने लगी। इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की जान चली गई, जबकि कई जख्मी अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिन घरों में दीयों की रोशनी होनी थी वहां अब सिर्फ रोने की आवाजें गूंज रही है।

'5 मिनट पहले बेटे से बात की थी… '

बस में सवार थे रामदेवरा के महिपाल सिंह जो परीक्षा देकर लौट रहे थे। झुलसने के बाद वे जोधपुर की बर्न यूनिट में भर्ती हैं। अस्पताल के बाहर उनके पिता नग सिंह गहरी चिंता में डूबे थे। वे बोले कि '5 मिनट पहले बेटे से बात की थी…फिर हादसे की खबर मिली।' वहीं अब्दुल अजीज अपने भाई उम्मेदुल्लाह के लिए बेहाल थे जो हादसे में बुरी तरह झुलस गया। आशीष की माँ ने रोते हुए बताया कि 'आग लगने के बाद भी ड्राइवर गाड़ी आधा किलोमीटर तक दौड़ाता रहा…!'

बीजेपी नेता गंभीर घायल

इस हादसे में पत्रकार राजेंद्र की मौत हो गई जबकि जैसलमेर के भाजपा नेता मनोज भाटिया गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें पहले निजी अस्पताल ले जाया गया फिर जोधपुर के एमजीएच में भर्ती कराया गया है।

बस में लगी आग, सेना ने बचाई कई जानें

वॉर म्यूजियम के पास बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ ही देर में पूरी बस आग का गोला बन गई। वहां मौजूद सेना के जवानों और मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से बस का दरवाजा तोड़ा और कई यात्रियों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अब DNA से होगी पहचान

कई शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना संभव नहीं। एफएसएल जोधपुर की टीम जैसलमेर पहुंच चुकी है और डीएनए जांच के ज़रिए शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अभी तक सिर्फ एक शव की पहचान हो सकी है।