4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से 25 से शुरू होगा नौतपा

- 24 वर्ष की अवधि में पहली बार अस्त रहेंगे गुरु-शुक्र ग्रह - रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से बनेगा गर्मी का अनोखा योग

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

May 23, 2024

जोधपुर. ज्योतिषीय गणित के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है। इसे नौतपा कहा जाता है। इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव उग्र रूप में रहते हैं और भीषण गर्मी रहती है। इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं, लेकिन इस बार शुक्र व गुरु का तारा अस्त होने से इसका प्रभाव कम रहेगा। माना जाता है कि नौतपा जितना तपता है, उतनी अच्छी वर्षा होती है।

किला रोड महादेव अमरनाथ के पं कमलेशकुमार दवे के अनुसार, इस बार वृषभ राशि में गोचर कर रहे गुरु और शुक्र के साथ सूर्य रहने से त्रिग्रही योग भी बनेगा। करीब 24 वर्ष बाद नौतपा की अवधि में गुरु और शुक्र दोनों ग्रह अस्त भी रहेंगे। सूर्य 25 मई की सुबह 3:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून तक यहीं रहेगा। 8 जून के बाद यह मृगशिरा नक्षत्र में चला जाएगा।

पहले 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले

पं अचलेश्वर ओझा के अनुसार, चंद्र रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक हैं, परंतु इस समय वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है, तो इन 15 दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है।

मानसून का गर्भकाल

सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह मानसून का गर्भ आ जाता है। इसी कारण नौतपा को मानसून का गर्भकाल माना जाता है।