3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को मिलेगी राहत, बंद रूटों पर दौड़ेगी 40 बसें

- जून तक अनुबन्धित 20 के अलावा रोडवेज मुख्यालय से 20 नई बसें आएंगी

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

May 27, 2024

जोधपुर. प्रदेश में रोडवेज बसों का टोटा पूरा होता नजर आ रहा है। रोडवेज मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी बस डिपो के लिए बसों को अनुबंध पर लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके तहत जोधपुर डिपो को करीब 20 अनुबंधित बसें मिलेंगी। साथ ही रोडवेज मुख्यालय की ओर से भी जोधपुर डिपो को करीब 20 नई बसें मिलने की उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जून माह में जोधपुर डिपो को करीब 40 बसें मिल जाएंगी। इससे बंद रूटों पर बसें दौड़ने लगेंगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।

फरवरी में अनुबंध

रोडवेज की ओर से फरवरी में जोधपुर डिपो के लिए करीब 25 बसों का अनुबंध किया गया था। इसमें से 5 बजे मिल चुकी हैं।

रोज 20 हज़ार यात्री करते हैं सफर

जोधपुर रोडवेज डिपो से रोजाना करीब 18 से 20 हज़ार यात्री सफर करते हैं। गत अगस्त-सितंबर में 19 बसें कम की गई। इसके बाद से रोडवेज में खटारा, कंडम व पुरानी बसों के हटने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में जोधपुर डिपो में केवल 80 बसें ही हैं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है व निजी साधनों से मुंह मांगे दाम देकर सफर करना पड़ रहा है।

इन रूटों की बसें बन्द, हरिद्वार भी नहीं जा रही

- जोधपुर से हरिद्वार वाया अजमेर

- जोधपुर से कोटा वाया भोपालगढ़

- जोधपुर से खारिया वाया भोपालगढ़

- चेराई से सांचौर वाया जोधपुर

- जोधपुर से बोरुंदा वाया पीपाड़

- जोधपुर कोटा वाया बिलाड़ा

- जोधपुर- जयपुर वाया गोपालगढ़

- जोधपुर भीलवाड़ा वाया सोजत

- जोधपुर से सांचौर

जल्द आएगी नई बसें

जोधपुर डिपो में जल्द ही नई बसें आएंगी। इससे बंद रूटों पर संचालन शुरू होगा व यात्रियों को राहत मिलेगी।

मुकन सिंह राठौड़, मुख्य प्रबंधक, जोधपुर डिपो, रोडवेज