
जोधपुर. प्रदेश में रोडवेज बसों का टोटा पूरा होता नजर आ रहा है। रोडवेज मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी बस डिपो के लिए बसों को अनुबंध पर लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके तहत जोधपुर डिपो को करीब 20 अनुबंधित बसें मिलेंगी। साथ ही रोडवेज मुख्यालय की ओर से भी जोधपुर डिपो को करीब 20 नई बसें मिलने की उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जून माह में जोधपुर डिपो को करीब 40 बसें मिल जाएंगी। इससे बंद रूटों पर बसें दौड़ने लगेंगी और यात्रियों को राहत मिलेगी।
रोडवेज की ओर से फरवरी में जोधपुर डिपो के लिए करीब 25 बसों का अनुबंध किया गया था। इसमें से 5 बजे मिल चुकी हैं।
जोधपुर रोडवेज डिपो से रोजाना करीब 18 से 20 हज़ार यात्री सफर करते हैं। गत अगस्त-सितंबर में 19 बसें कम की गई। इसके बाद से रोडवेज में खटारा, कंडम व पुरानी बसों के हटने का सिलसिला जारी है। वर्तमान में जोधपुर डिपो में केवल 80 बसें ही हैं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है व निजी साधनों से मुंह मांगे दाम देकर सफर करना पड़ रहा है।
- जोधपुर से हरिद्वार वाया अजमेर
- जोधपुर से कोटा वाया भोपालगढ़
- जोधपुर से खारिया वाया भोपालगढ़
- चेराई से सांचौर वाया जोधपुर
- जोधपुर से बोरुंदा वाया पीपाड़
- जोधपुर कोटा वाया बिलाड़ा
- जोधपुर- जयपुर वाया गोपालगढ़
- जोधपुर भीलवाड़ा वाया सोजत
- जोधपुर से सांचौर
जोधपुर डिपो में जल्द ही नई बसें आएंगी। इससे बंद रूटों पर संचालन शुरू होगा व यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुकन सिंह राठौड़, मुख्य प्रबंधक, जोधपुर डिपो, रोडवेज
Updated on:
27 May 2024 09:47 pm
Published on:
27 May 2024 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
