Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीरेंद्र शास्त्री फिर हुए बेहोश, अचानक चक्कर आया और लेट गए, एएसपी अनुज चौधरी को सुरक्षा की कमान

Sanatan Ekta Padyatra : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर अचानक बेहोश हो गए। उन्हें सड़क पर लिटाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Nov 13, 2025

Delhi-Agra Highway, Dhirendra Krishna Shastri, Highway advisory, Highway traffic update, mathura latest news, mathura news, Mathura News in Hindi, mathura samachar, Padayatra traffic advisory, Padyatra in Mathura, pilgrimage, religious procession, road closure, Sanatan Ekta Padyatra, Traffic Diversion, Travel Alert

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज सातवां दिन है। यह यात्रा दिल्ली और हरियाणा से गुजरकर आज मथुरा पहुंचेगी। मथुरा में यह यात्रा चार दिनों में करीब 55 किलोमीटर तय करेगी। इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर बिगड़ी तबीयत

इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत लगातार दूसरे दिन खराब हो गई। यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वे बेहोश हो गए। आसपास मौजूद भक्तों ने तुरंत उन्हें संभाला। गमछे से हवा की गई और पानी पिलाया गया। थोड़ी देर बाद शास्त्री उठकर बैठे और आचार के साथ पराठे खाए। इससे पहले बुधवार को उन्हें तेज बुखार आ गया था। दवा लेकर थोड़ा आराम करने के बाद उन्होंने यात्रा जारी रखी थी, लेकिन गुरुवार को फिर स्वास्थ्य ने साथ छोड़ दिया।

यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यात्रा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। एएसपी अनुज चौधरी खुद मोर्चे पर तैनात हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहले तीन पुलिस कंपनियां तैनात थीं, अब दो और कंपनियां जोड़ी गई हैं। पदयात्रा में उनके साथ करीब एक लाख भक्त चल रहे हैं, जो ढोल-नगाड़े बजाते, राम-सीता और हनुमान की वेशभूषा में शामिल हो रहे हैं। जगह-जगह झांकियां और राम भजन गूंज रहे हैं।

घबराने की जरूरत नहीं: एएसपी अनुज चौधरी

एएसपी अनुज चौधरी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्‍था टाइट है। जैसे ही यात्रा यूपी में एंट्री करेगी, हमारी पुलिस सुरक्षा संभाल लेगी। दिल्ली की घटना के बाद से सतर्कता बढ़ा दी गई है। घबराने की कोई बात नहीं है।