Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: मौसम लेने वाला है करवट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पूर्वी दिशा और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा तथा ऊपरी वायुमंडल में छाए बादलों के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 23, 2025

Delhi AQI Weather for next five days across in india Severe cold rain Latest air pollution update

दिल्ली में मौसम ने बिगाड़े हालात।

Cold weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पूर्वी दिशा और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा तथा ऊपरी वायुमंडल में छाए बादलों के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री अधिक दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब प्रदेश के कई शहरों में पारा लुढ़कने का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा और काशी सहित विभिन्न जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचे बादलों की मौजूदगी के चलते रात के तापमान में फिलहाल बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में प्रदेश में ठंड बढ़ने के संकेत दिए


मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में भी सुबह शाम धुंध छाई रहेगी।कल यानि की 25 नवंबर से मौसम के करवट लेने की संभावना बढ़ गई है। अब दिन में भी लोगों को गरम कपड़े पहनने की जरूरत महसूस होने लगी है।
डॉक्टरों के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों का इस मौसम में खास खयाल रखना चाहिए। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

#CoughSyrupCaseमें अब तक