
Mirzapur news, Pc: Patrika
Mirzapur Rail Accident: मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। हादसे में मृत सभी 6 श्रद्धालुओं की पहचान हो चुकी है। सभी महिलाएं थीं, जो कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए निकली थीं। घटना के बाद से मृतकों के गांवों में चीख-पुकार मची है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चोपन से पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची। भीड़ से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए। इसी समय कालका एक्सप्रेस चुनार स्टेशन से तेज रफ्तार में गुजर रही थी। श्रद्धालु कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रेन ने आठ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें छह महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि पटरियों पर शवों के चीथड़े बिखर गए। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कालका एक्सप्रेस का चुनार में ठहराव नहीं है, इसलिए ट्रेन स्टेशन पार करते समय तेज रफ्तार में थी। हादसे के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को चेतावनी दी है कि भीड़भाड़ के दौरान कभी भी ट्रैक पार करने की कोशिश न करें।
मृतकों की पहचान बालुसरी और आस-पास के गांवों की महिलाओं के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि भीड़भाड़ वाले मौकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और चुनार स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज की निगरानी सख्त की जाए, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
Updated on:
05 Nov 2025 12:08 pm
Published on:
05 Nov 2025 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
