
former assembly speaker np prajapati son neer prajapati threatens two youths video viral
mp news: मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रहे नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एनपी प्रजापति) के बेटे नीर प्रजापति की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो नरसिंहपुर का है जहां की एनपी प्रजापति का निवास है। वीडियो में नीर प्रजापति दो युवकों से गाली गलौच करते हुए कह रहा है कि आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है मैं अकेला जाकर घर में घुसकर मारता हूं। इतना ही नहीं इसी बीच नीर प्रजापति का चचेरा भाई दोनों युवकों के साथ मारपीट करते भी दिख रहा है।
देखें वीडियो-
घटना 10 सितंबर की बताई जा रही है तब एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति ने दो युवकों को पूर्व में हुए विवाद को लेकर घर पर बुलाया था। दोनों युवक वहां पहुंचे तभी नीर प्रजापति (वीडियो में लाल टीशर्ट पहने हुए) उन्हें धमकाते हुए कह रहा है कि आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है और मैं गली गली में जाकर अकेला लोगों को मारता हूं। दोनों युवक हाथ बांधकर नीर की बातें सुन रहे होते हैं इसी बीच गालियां देते हुए नीर प्रजापति का चचेरा भाई अमित प्रजापति उर्फ अम्मू दोनों युवकों के साथ मारपीट कर देता है। वीडियो में एनपी प्रजापति भी नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले शहर की एक होटल में नीर प्रजापति के चचेरे भाई अम्मू प्रजापति से दोनों युवकों का विवाद हुआ था और इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इसी विवाद के बाद नीर प्रजापति ने दोनों युवकों को समझाईश देने की बात कहकर घर पर बुलाया था जहां ये सारा घटनाक्रम हुआ। जिन दो युवकों के साथ मारपीट की गई है वो नरसिंहपुर के ही रहने वाले हैं और सामाजिक कार्यकर्ता बताए जाते हैं। पीड़ित की तरफ से मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
Updated on:
27 Sept 2025 07:42 pm
Published on:
27 Sept 2025 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
