नरसिंहपुर. गुरुवार को नगरपालिका के शिवाजी वार्ड में पत्रिका ने जनसंवाद कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नीरज दुबे ने कहा कि वार्ड में करीब 45 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। एक सुलभ कॉम्पलेक्स भी बनाया जाना है। दोनों महत्वपूर्ण कार्य जल्द से जल्द कराने नगरपालिका प्रयासरत है। उन्होंने मौके पर ही सफाई कार्य से जुड़ी 4 शिकायतों का निराकरण कराया। पार्षद नबाब कुरैशी व वार्ड के नागरिकों के साथ करीब 40 घरों तक जाकर लोगों से समस्याएं जानीं।
इन लोगों की सुनी शिकायतें :
अध्यक्ष ने मोहम्मद आरिफ कुरैशी, चंदा ठाकुर, सोहेल खान, सैफी खान, मोहम्मद शमीम, ताहिर खान, मोहम्मद तैयब, तबरेज, रेहान, नियाज, नावेद, राकेश रजक, एजाज, मनोज विश्वकर्मा, गुड्डन कहार, एमएल रजक, देवेंद्र प्रजापति, सगीर कुरैशी की समस्याएं सुनी और समाधान कराया। कुछ लोगों ने सींगरी नदी के दोनों तटों पर बढ़ रहे अतिक्रमण को हटवाने कहा। जिस पर अध्यक्ष ने बताया कि सींगरी नदी के संबंध में एक कार्ययोजना तैयार कर प्रक्रियाधीन है। नदी के तट पर पाथवे सहित अन्य किया जाएगा, जिससे नदी क्षेत्र का अतिक्रमण भी हट जाएगा।
सफाई का रखें ध्यान
पार्षद कुरैशी ने अध्यक्ष को वार्ड की सफाई, नालियों की कमी से अवगत कराया। अध्यक्ष ने कहा कि अपने वार्ड, घर के आसपास सफाई रखने के लिए सभी लोग जागरूक रहें। नाली निर्माण का कार्य आगे भी किया जाना है।
पार्षद को बताएं समस्याएं:
अध्यक्ष ने पार्षद व भाजपा के जितेंद्र अग्रवाल के साथ वार्ड की मुख्य सड़क से सींगरी नदी तक के करीब 40 घरों तक जाकर लोगों से समस्याएं जानीं। कहा कि नगरपालिका से जुड़ी किसी भी समस्या को वह पार्षद के जरिए नपा को बताएं।
जल्द होगा समाधान :
नपा अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड में 120 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें 82 बन गए हैं और 38 निर्माणाधीन हैं। वार्ड में 277 बीपीएल राशन कार्ड, 166 जनकल्याण संबल 2.0 कार्ड धारक हैं। उन्होंने पेंशन, अनुग्रह सहायता व कर्मकार मंडल के हितग्राहियों का ब्यौरा भी रखा। अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने भरोसा दिलाया।
लोगों ने कहा- नहीं होती है सफाई
लोगों ने कहा- नहीं होती है सफवार्ड के लोगों ने यह भी कहा कि नियमित सफाई नहीं होने से जहां-तहां गंदगी फैली रहती है। कई बार नालियों का पानी रोड से बहने लगता है। कचरा वाहन वार्ड की सभी रोडों तक नहीं पहुंच पाता। हाजी सगीर मलिक कुरैशी ने कहा कि हम तो अपनी समस्या लेकर नपा भी गए थे, आज अध्यक्ष खुद आए तो उन्हें भी सफाई से जुड़ी समस्या बताई। एमएल रजक ने कहा कि अभी नाली बनने से जलभराव की समस्या से राहत रहेगी, वार्ड में अन्य नालियां भी बन जाएं तो गंदा पानी रोड पर नहीं बहेगा।
&पत्रिका की यह अच्छी पहल है इससे लोगों की समस्याएं दूर होने में मदद मिलेगी। हम भले इस वार्ड के निवासी नहीं हैं, लेकिन वह भी इसमें सहभागी इसलिए बने ताकि लोग इस तरह के प्रयासों का महत्व समझ सकें।
जितेंद्र अग्रवाल, नागरिक
&नदी से अतिक्रमण हट जाएगा तो बारिश के मौसम में राहत मिलेगी। आज पत्रिका की चौपाल में आए अध्यक्ष से समस्या बताई है। उम्मीद है कि जल्दी समस्या का समाधान हो जाएगा।
चंदा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक
&वार्ड के लोगों की जो छोटी-छोटी समस्याएं रहतीं हैं उनका निदान इस तरह से होना अच्छी पहल है। अध्यक्ष, पार्षद ने लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया है।
मनोज विश्वकर्मा, नागरिकाई
Published on:
07 Feb 2025 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग