
सरकारी स्कूल में दलित लड़के के साथ हुई मारपीट (File Photo)
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा दलित छात्र के साथ मारपीट और उसके पैंट में बिच्छू छोड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल, स्कूल में प्रधानाध्यापक और दो अन्य शिक्षक छात्र का शारीरिक उत्पीड़न भी करते थे। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि पूरा मामला रोहड़ उप मंडल के खड़ापानी इलाके के सरकारी प्राथमिक स्कूल का है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में प्रधानाध्यापक और दो अन्य शिक्षकों पर आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि वे लगभग एक साल से उसके बेटे के साथ अक्सर मारपीट करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिटाई की वजह से बच्चे के कान से खून बहने लगा और एक बार तो उसके कान का पर्दा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके बेटे को शिक्षक स्कूल के शौचालय में ले गए और वहां पर उसके पैंट में बिच्छू छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने शिकायत दर्ज नहीं करने की धमकी भी दी थी। पिता ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रधानाध्यापक ने बच्चे को स्कूल से निकालने की धमकी दी। प्रधानाध्यापक ने बच्चे से उसके परिवार के बारे में कहा, "हम तुम्हें जला देंगे।"
साथ ही छात्र के पिता को भी चेतावनी दी गई कि वे पुलिस में शिकायत दर्ज न कराएं और न ही सोशल मीडिया पर घटना के बारे में पोस्ट करें, अन्यथा उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ेगी ।
उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर जातिगत भेदभाव का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भोजन के दौरान नेपाली और हरिजन (दलित) छात्रों को राजपूत छात्रों से अलग बैठाया जाता था।
पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत बंधक बनाने, हमला करने और आपराधिक धमकी देने तथा किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चे के प्रति क्रूरता के लिए मामला दर्ज किया है। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं।
Published on:
02 Nov 2025 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
