Ajmer Sharif Dargah Survey: हरियाणा के सोनीपत में आज यानी सोमवार, 02 दिसंबर 2024 को आयोजित संत सम्मान सम्मेलन में पहलवान और BJP नेता योगेश्वर दत्त भी शामिल हुए और संतों का आशीर्वाद लिया। योगेश्वर दत्त ने अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे का समर्थन के साथ संभल मस्जिद विवाद पर भी बयान दिया। अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे को लेकर देश के कई बड़े नेता और राजनेता इस पर अपने टिप्पणी कर चुके हैं। इसी बीच योगेश्वर दत्त का एक बड़ा बयान सामने आया है।
पहलवान और भाजपा नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अजमेर शरीफ दरगाह का भी सर्वे होना चाहिए और यह सब कानून के दायरे में होना चाहिए, मेरा मानना है कि सर्वे से किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए।" NADA की ओर से बजरंग पूनिया (Bajrang Poonia) को 4 साल के निलंबन पर उन्होंने कहा कि डोप टेस्ट (Dope Test) न देने पर बजरंग पूनिया पर कार्रवाई हुई है। डोप में फंसने पर भी यही कार्रवाई होती है। बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं दिया जिस वजह से कानून के दायरे में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
संभल हिंसा पर बोलते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा, 'कानून-व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सभी को पालना करनी चाहिए। लोगों को कानून-व्यवस्था और संविधान के दायरे में रहकर अपनी आवाज उठानी चाहिए। योगेश्वर दत्त ने कुश्ती को लेकर कांग्रेस, विनेश और बजरंग पूनिया पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वे खेल का राजनीतिकरण न करें। कुश्ती और खेल में कांग्रेस ने जमकर राजनीति करती है।'
Published on:
02 Dec 2024 08:04 pm