Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार चुनाव में हार के बाद लालू को एक और बड़ा झटका, करीबी को ED ने किया गिरफ्तार

Bihar Politics: ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Nov 19, 2025

लालू के करीबी अमित कात्याल को किया गिरफ्तार

लालू के करीबी अमित कात्याल को किया गिरफ्तार (Photo-IANS)

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी अमित कात्याल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। ED ने गुरुग्राम में घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अरेस्ट किया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह कारोबारी नहीं, बल्कि लालू परिवार के लिए फाइनेंशियल मैनेजर की तरह काम करता था। 

‘6 दिन की हिरासत में भेजा’

ED ने बताया कि अमित कत्याल को एजेंसी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया। वहीं गुरुग्राम की एक विशेष अदालत ने उन्हें छह दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। 

लालू के करीबी है अमित कात्याल

अमित कात्याल को लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है। इतना ही नहीं उनका तेजस्वी यादव के साथ भी बेहतर संबंध है। दरअसल, अमित कात्याल का नाम लंबे समय से रियल एस्टेट और व्यावसायिक लेनदेन में विवादों के कारण सुर्खियों में रहा है।

लालू परिवार को ट्रांसफर की कंपनी

अमित कात्याल के पास AK Infosystem नाम की एक कंपनी थी। लेकिन बाद में इसे लालू परिवार के जुड़े हुए लोगों को ट्रांसफर कर दी। वहीं यह बाद में उन जमीनों की मालिक बनी, जो जमीन के बदले नौकरी केस से जुड़ी थीं। बता दें कि इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी का भी नाम है। इसके अलावा अमित कात्याल भी सह आरोपी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में जिस बंगले में तेजस्वी यादव ठहरते हैं, उसका कनेक्शन अमित कत्याल से है।

EOW ने मामला किया था दर्ज

बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इसके बाद इस केस को ईडी ने अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की। ईडी ने अमित को पिछले साल भी गिरफ्तार किया था।

लालू की बढ़ी मुश्किलें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। राजद ने महज 25 सीटें जीती। विधानसभा चुनाव में मिली हार का गम कम ही नहीं हुआ कि 24 घंटे के अंदर रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ लिया और राजनीति से संन्यास ले लिया। इसके बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है। वहीं अब अमित कात्याल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।