Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर CM का इस्तीफा: कांग्रेस ने कहा- देर से लिया गया फैसला, अविश्वास प्रस्ताव को पहले भांपते हुए उठाया कदम

Manipur CM Biren Singh Resign: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 09, 2025

Rahul Gandhi Reacts on Manipur CM Biren Singh resign

Rahul Gandhi Reacts on Manipur CM Biren Singh resign

Manipur CM Biren Singh Resigned: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की ओर से रविवार को इस्तीफा दिए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह निर्णय बहुत देर से लिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए। बता दें कि मणिपुर पिछले दो वर्षों से जातीय हिंसा से ग्रस्त है।

Manipur के लोग PM के दौरे का कर रहे इंतजार- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने सिंह के इस्तीफे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस कल मणिपुर विधानसभा में CM और उनके मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरी तरह तैयार थी। माहौल को भांपते हुए मणिपुर के सीएम ने अभी इस्तीफा दिया है। CM ने इस्तीफे की मांग कांग्रेस मई 2023 की शुरुआत से कर रही थी, जब मणिपुर में उथल-पुथल मची थी। CM का इस्तीफा देरी से लिया गया।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग उनके दौरे का "इंतजार" कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा, "मणिपुर के लोग अब हमारे फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रधानमंत्री के दौरे का इंतज़ार कर रहे हैं, जो अब फ़्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं - और जिन्हें पिछले बीस महीनों में मणिपुर जाने का न तो समय मिला है और न ही इच्छा।"

CM बीरेन सिंह ने मणिपुर में बंटवारा कराया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीरेन सिंह ने लगभग दो वर्षों तक मणिपुर में विभाजन को बढ़ावा दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, 'करीब दो साल तक BJP के CM बीरेन सिंह ने मणिपुर में बंटवारा कराया। मणिपुर में हिंसा, जानमाल के नुकसान और भारत के विचार के विनाश के बावजूद पीएम मोदी ने उन्हें बने रहने की अनुमति दी। सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि बढ़ते जन दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने फैसले पर मजबूर कर दिया है। पीएम मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए और अंत में सामान्य स्थिति वापस लाने की अपनी योजना बतानी चाहिए।'

सोचा-समझा और मजबूरी भरा फैसला- सुप्रिया श्रीनेत

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है, "मणिपुर में एन बीरेन सिंह का इस्तीफा एक सोचा-समझा और मजबूरी भरा फैसला है। मणिपुर विधानसभा का सत्र कल से शुरू होने वाला था और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था, जिसे उन्हें किसी भी कीमत पर हारना था क्योंकि उनका अपनी पार्टी में भी कड़ा विरोध था। अब क्या होगा? क्या उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और फिर बाद में चुपचाप मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा? क्या यह सोची-समझी सोच है।" साजिश? इस्तीफा इस बात का सबूत है कि मणिपुर में हालात बहुत खराब हैं।"

केंद्र सरकार को मणिपुर में शांति स्थापित करनी चाहिए- कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मणिपुर हिंसा का ज़िक्र करते हुए बीरेन सिंह पर दो समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया। मसूद ने कहा, "इतने सारे लोगों की मौत और दो समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के बाद वे आज इस्तीफ़ा दे रहे हैं। अब केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके वहां की स्थिति को स्थिर करने के लिए काम करना चाहिए। केंद्र को दोनों समुदायों के बीच पुल बनने का काम करना चाहिए और वहां शांति स्थापित करनी चाहिए।'

राज्य के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दिया इस्तीफा- मणिपुर BJP अध्यक्ष

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर मणिपुर भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री ने आज शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए इस्तीफा दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य की अखंडता को बचाने और राज्य के लोगों की सुरक्षा करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने राज्य के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दिया है। पार्टी के विधायकों के बीच कोई मतभेद नहीं है।"