
वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता लाइन में खड़े (फ़ोटो- निर्वाचन आयोग X)
Bihar Election:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को हो रही वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह रिकॉर्ड तोड़ता दिख रहा है। शुरुआती घंटों में मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा और सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 1 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में अब तक कुल 47.62% मतदान हुआ। यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान (33.85%) से 13.77 प्रतिशत अधिक है।
दूसरे चरण में कुल 122 सीटों पर सुबह से ही मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह था। सुबह 9 बजे तक लगभग 14.55% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया था, जो दोपहर में और बढ़कर 47.62% तक पहुंच गया। राज्य के चार प्रमुख जिलों किशनगंज, गया, जमुई, और बांका में 50% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। इनमें किशनगंज में सबसे अधिक 51.86% मतदान हुआ है। वहीं, गया में 50.95%, जमुई में 50.91% और बांका में 50.07% मतदान हुआ। वहीं, मधुबनी जिले में सबसे कम 43.39% मतदान दर्ज किया गया।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीट के लिए मतदान केंद्रों की संख्या करीब 45,399 है, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। बिहार पुलिस भी हाई अलर्ट मोड में है।
Published on:
11 Nov 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
