
फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी (घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त) संघर्ष समिति की ओर से 10 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर पाली के बालराई गांव में चल रहा महापड़ाव शनिवार को सरकार की ओर से मांगें मान लेने के बाद 35 घंटे बाद खत्म हुआ। समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, आइजी राजेश मीणा व पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री की मौजूदगी में करीब 3 घंटे तक ग्राम पंचायत भवन परिसर में वार्ता चली।
इस वार्ता में सरकार की ओर से संघर्ष समिति को बातचीत के लिए आमंत्रित करने का समय दे दिया है। अब जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की मौजूदगी में मंत्रिमण्डलीय समिति के साथ मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए संघर्ष समिति को 26 नवम्बर को सरकार ने जयपुर आमंत्रित किया है।
सरकार के बुलाने के आश्वासन के बाद यहां देर शाम महापड़ाव को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। महापड़ाव के कारण ब्यावर -पिंडवाड़ा हाईवे के करीब 50 किलोमीटर हिस्से में 31 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। यहां महापड़ाव शुरू होने के बाद से ही प्रशासन ने हाईवे पर पाली के पणिहारी चौराहा से सांडेराव तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी।
महापड़ाव में तीन मांगें थी। वे सभी मान ली गईं। 26 नवम्बर को प्रतिनिधियों को लेकर जयपुर जाएंगे। सरकार ने आमंत्रित कर लिया है।
लाल सिंह देवासी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पशु पालक संघ
बालराई में महापड़ाव को लेकर समाज कल्याण मंत्री के साथ वार्ता 26 नवम्बर को जयपुर में तय की है। इस पर सहमत हो गए हैं।
एलएन मंत्री, जिला कलक्टर, पाली
Updated on:
08 Nov 2025 09:15 pm
Published on:
08 Nov 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
