
AIMIM ने विधानसभा सीटों की सूची की जारी (Photo-IANS)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब सियासी सरगर्मी चरम पर है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें खास बात तो यह है कि इस सूची में दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।
पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उम्मीदवारों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि बिहार में AIMIM उत्पीड़ित समुदायों की आवाज बनेगी। पार्टी की सूची में सीवान, गोपालगंज, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर और कई अन्य जिलों की सीटें शामिल हैं।
AIMIM ने ढाका सीट से राणा रंजीत सिंह और सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास को टिकट दिया है। राणा रंजीत सिंह पूर्वी चंपारण के ढाका सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राणा रंजीत के पिता सीताराम भी सांसद थे। नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा पहना हुआ था, इस दौरान उन्होंने I love Muhammad का नारा लगाकर एक अलग अंदाज पेश करने की कोशिश की थी।
वहीं सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास ने लगातार समर्थन जुटाने का काम किया है और अब AIMIM की ओर से उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरेंगे।
AIMIM ने स्पष्ट किया है कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं है और बिहार में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है। पार्टी का मानना है कि उनका मुख्य लक्ष्य समाज के उत्पीड़ित वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों की आवाज को विधानसभा तक पहुँचाना है। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'इंशाअल्लाह उम्मीद है कि हम बिहार के सबसे मज़लूम लोगों की आवाज़ बनेंगे।'
बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को। नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। AIMIM की इस लिस्ट से चुनावी समीकरणों में नई हलचल आने की संभावना है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पार्टी ने हिंदू और मुस्लिम दोनों उम्मीदवार उतारे हैं।
Published on:
19 Oct 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
