3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रियों के पोर्टफोलियो बंटवारे में BJP ने मारी बाजी, गृह समेत ये विभाग आए खाते में, जानें किसे क्या मिला

Nitish Kumar Cabinet:  बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार शाम को अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को लिस्ट सौंप दी गई है। जानिए किस मंत्री को कौन स विभाग मिला है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anand Shekhar

Nov 21, 2025

BIhar Politics: नीतीश कुमार के साथ NDA के चुने गए विधायक

नीतीश कुमार के साथ NDA नेता। (फोटो - JDU X handle)

Nitish Kumar Cabinet: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह है कि नीतीश कुमार ने पहली बार गृह जैसा अहम विभाग अपने पास नहीं रखा है। अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। शाम 3:30 बजे नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और विभागों की आधिकारिक सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी। गुरुवार को ही 26 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें बीजेपी के 14, जदयू के 8, लोजपा (RV) के 2 और रालोमो व हम के 1-1 मंत्री शामिल हैं।

नीतीश कुमार के पास कौन कौन सा विभाग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास इस बार कुछ खास विभाग रखे गए हैं जिनमें सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जिन विभागों का आवंटन किसी अन्य मंत्री को नहीं किया गया है, वे भी उनके पास हैं। यह उनके कार्यकाल का पहला मौका है जब उन्होंने गृह विभाग अपने पास नहीं रखा है। गृह विभाग की जिम्मेदारी इस बार बीजेपी के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपी गई है, जो कि काफी महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले लगभग 20 वर्षों से यह विभाग संभाला था।

BJP के खाते में आए प्रमुख विभाग

एनडीए सरकार में इस बार बीजेपी के पास संख्या बल ज्यादा होने की वजह से कई प्रमुख विभाग उसके हिस्से में गए हैं. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को खान एवं भू-तत्व विभाग और राजस्व विभाग जैसी अहम जिम्मेदारियां मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को कृषि विभाग सौंपा गया है। मंगल पांडेय को विधि विभाग और स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। नितिन नवीन को नगर विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। श्रेयसी सिंह को खेल और आईटी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

Nitish Kumar Cabinet: किसे मिला कौन सा मंत्रालय

क्रममंत्री का नामपार्टी आवंटित विभाग
1नीतीश कुमार
(मुख्यमंत्री)
JDUसामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, अन्य जो आवंटित नहीं
2सम्राट चौधरी (उप मुख्यमंत्री)BJPगृह विभाग
3विजय कुमार सिन्हा (उप मुख्यमंत्री)BJPभूमि एवं राजस्व विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग
4विजय चौधरीJDUजल संसाधन, संसदीय कार्य, सूचना एवं जनसंपर्क, भवन निर्माण विभाग
5बीजेन्द्र यादवJDUऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य-निषेध, वित्त, वाणिज्य कर विभाग
6श्रवण कुमारJDUग्रामीण विकास विभाग, परिवहन विभाग
7मंगल पांडेयBJPस्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
8दिलीप जायसवालBJPउद्योग विभाग
9अशोक चौधरीJDUग्रामीण कार्य विभाग
10लेशी सिंहJDUखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
11मदन सहनीJDUसमाज कल्याण विभाग
12नितिन नवीनBJPपथ निर्माण, नगर विकास विभाग
13रामकृपाल यादवBJPकृषि विभाग
14संतोष सुमनHAMलघु जल संसाधन विभाग
15सुनील कुमारJDUशिक्षा विभाग
16जमा खानJDUअल्पसंख्यक कल्याण विभाग
17संजय टाइगरBJPश्रम संसाधन विभाग
18अरुण शंकर प्रसादBJPकला-संस्कृति एवं पर्यटन विभाग
19सुरेन्द्र मेहताBJPपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
20नारायण प्रसादBJPआपदा प्रबंधन विभाग
21रमा निषादBJPपिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग
22लखेन्द्र रोशनBJPएससी-एसटी कल्याण विभाग
23श्रेयसी सिंहBJPखेल एवं आईटी विभाग
24प्रमोद कुमारBJPसहकारिता विभाग
25संजय कुमारLJPRगन्ना उद्योग विभाग
26संजय सिंहLJPRपीएचईडी विभाग
27दीपक प्रकाशRLMपंचायती राज विभाग