Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट घोषित, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डिटेल्स

CBSE 10th-12th Practical Exam 2026 Time Table: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 31 दिसंबर तक प्रैक्टिकल की सभी तैयारियां पूरी कर लें और समय पर परीक्षाएं संपन्न करा लें।

2 min read
Google source verification
Board Exams

(Patrika File Photo)

CBSE Board Exams 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 31 दिसंबर तक प्रैक्टिकल की सभी तैयारियां पूरी कर लें और समय पर परीक्षाएं संपन्न करा लें।

बोर्ड ने अलग-अलग विषयों के प्रैक्टिकल के लिए 20, 30 और 50 अंकों की श्रेणियां तय की हैं। निर्धारित अंतिम तिथि 14 फरवरी तक सभी स्कूलों को प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट भी जमा करने होंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्कूलों ने विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल सबमिशन की समय-सीमा देना शुरू कर दिया है।

थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी से, तैयारी की रफ्तार तेज

छत्तीसगढ़ में सीबीएसई की थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित होंगी। ये तिथियां फिलहाल संभावित हैं और इनमें परिवर्तन संभव है। स्कूल प्रिंसिपलों का कहना है कि शेड्यूल जारी होने के बाद विद्यार्थियों को सैंपल पेपर्स से पढ़ाने की गति बढ़ा दी गई है। शिक्षक कमजोर व मेधावी दोनों वर्ग के छात्रों के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं। वहीं प्रैक्टिकल डेट घोषित होने के बाद अब एक्सामिनर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अब तय होंगे न्यूट्रल एग्जामिनर

हर स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए न्यूट्रल एग्जामिनर, यानी किसी अन्य स्कूल से आने वाले परीक्षक को नियुक्त किया जाएगा। सीबीएसई जल्द ही स्कूलों से न्यूट्रल एग्जामिनर के नाम तय करने के लिए प्रस्ताव मांगेगा। बोर्ड ने समय रहते प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे विद्यार्थियों के पास अब लगभग दो माह का समय बचा है और उन्हें तैयारी तेज करनी होगी।

बोर्ड ने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्कूलों में तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से कराने की प्रक्रिया तय कर ली गई है। - आर.एस. पांडेयसीबीएसई विशेषज्ञ


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग