ReligiousEvent : रथ पर विराजे प्रभु श्रीजगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा
कोटा. उत्साह, उमंग, हर्ष और उल्लास से सराबोर शिक्षा नगरी कोटा में इस्कॉन की ओर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रंग-बिरंगे परिधानों, सुगंधित फूलों और पारंपरिक सजावट से सजे 30 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के विग्रह और ढोल-नगाड़ों, शंखध्वनि तथा हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय माहौल बन गया। हजारों श्रद्धालु ‘जय जगन्नाथ’ के जयकारों के साथ यात्रा में सहभागी बने। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के विग्रह ने बलभद्र और सुभद्रा संग नयनाभिराम दर्शन दिए।