Suposhitmaa:लोकसभा अध्यक्ष और मुयमंत्री ने सांगोद को दी 92.35 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सांगोद में सभा के दौरान 92 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। अवसर था कोटा जिले के सांगोद कस्बे से सुपोषित मां अभियान की शुरुआत का।इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, पोषण आहार और अन्य जरूरी सहायता दी