
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo-IANS)
Amit Shah in Raipur: छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रही डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इस बीच आज केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। ( CG News ) पहले जहां कल दोपहर में पहुंचने का शेड्यूल तय था, लेकिन खबर आ रही है कि गृहमंत्री आज रात विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को इस बदलाव की आधिकारिक सूचना भेज दी गई है।
कार्यक्रम में हुए बदलाव से शहर में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है। रायपुर प्रशासन, एयरपोर्ट अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया गया है। कार्केट समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी देर रात तैनाती की रणनीति में जुट गए हैं। गृहमंत्री के आगमन स्थल, ठहरने के स्थान और संभावित कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है। एयरपोर्ट में रात के समय वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बैरिकेडिंग, रूट क्लीयरेंस और चेकिंग पॉइंट्स को मजबूत किया जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का औपचारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि शाह छत्तीसगढ़ में राजनीतिक, संगठनात्मक और प्रशासनिक बैठकों में शामिल होंगे। इधर गृहमंत्री के आने की सूचना के बाद सभी महत्वपूर्ण स्थानों की जांच तेज कर दी है। होटल, कार्यक्रम स्थल और रूट मैप को सुरक्षा मानकों के आधार पर फिर से जांचा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार डीजीपी कॉन्फ्रेंस का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे। अंतिम दिन 30 नवंबर को पीएम मोदी समापन भाषण देंगे।
Updated on:
27 Nov 2025 06:41 pm
Published on:
27 Nov 2025 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
