
रायपुर में Blinkit की डिलीवरी सर्विस ठप (photo source- Patrika)
Blinkit Delivery Staff Strike: राजधानी रायपुर में डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट (Blinkit Raipur) के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ऑनलाइन सामान की डिलीवरी पूरी तरह ठप हो गई है क्योंकि लगभग 700 से अधिक डिलीवरी एजेंटों ने कंपनी की नई कार्य-नीतियों के विरोध में सामूहिक रूप से काम बंद कर दिया। बता दें यह हड़ताल अब शहर के अधिकांश हिस्सों में असर दिखा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी की नई नीतियों से नाराज होकर कर्मचारियों ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, ब्लिंकिट कंपनी ने हाल ही में डिलीवरी बॉय के वेतन में कटौती की है। साथ ही, डिलीवरी समय पूरा न होने पर पेनल्टी लगाने का नियम लागू किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने 10 मिनट में डिलीवरी पूरी करने की अनिवार्यता तय की है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।
रायपुर शहर में ब्लिंकिट के करीब 700 से अधिक डिलीवरी पार्टनर काम करते हैं। इनमें से अधिकांश ने हड़ताल में शामिल होकर डिलीवरी पूरी तरह बंद कर दी है। इसका असर सीधे ग्राहकों पर पड़ रहा है, जिन्हें आवश्यक सामान समय पर नहीं मिल पा रहा है।
Blinkit Delivery Staff Strike: वहीं इस मामले में कर्मचारियों ने बताया कि नई पॉलिसी में समय सीमा का दबाव, कम वेतन, और लगातार पेनल्टी लगने की वजह से काम करना बेहद कठिन हो गया है। उनका कहना है कि कंपनी डिलीवरी की स्पीड पर जोर दे रही है, सुरक्षा पर नहीं। कई कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जल्दबाजी के कारण कई दुर्घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं।
Updated on:
12 Nov 2025 05:25 pm
Published on:
12 Nov 2025 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
