Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, अनुयायिओं ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, बाजार रहा बंद

नई प्रतिमा लगाने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने आश्वासन पर चार घंटे बाद हुआ प्रदर्शन खत्म

2 min read
Google source verification
Dr. Ambedkar's statue vandalized, followers block national highway, market remains closed

हाइवे पर लगाया जाम

बीना/बांदरी. बाजार क्षेत्र में लगी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। शनिवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा की उंगली टूटी देखी, तो आक्रोशित अनुयायिओं ने बांदरी-खुरई रोड और झांसी नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया था। प्रदर्शन को देखते हुए पूरा बाजार दिनभर बंद रहा। प्रदर्शन करने वालों ने नई प्रतिमा लगाने, आरोपी को पकडऩे सहित अन्य मांगें ज्ञापन में रखी थीं, जिसपर तहसीलदार अनिल कुशवाहा ने आश्वासन दिया और फिर चार घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
जानकारी के अनुसार प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह बड़ी संख्या में उनके अनुयायी एकत्रित हुए और नगर के अंदर प्रदर्शन करते हुए बांदरी-खुरई रोड बंद रखा। साथ ही बाजार की दुकानें भी बंद रहीं। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे सभी लोग हाइवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया था। हाइवे पर करीब चार घंटे तक जाम रहा, जिससे दोनों तरफ करीब तीन-तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लगी रही है और लोग परेशान होते रहे। प्रदर्शनकारी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए थे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर तहसीलदार, एसडीओपी सचिन परते, बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत सहित अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में सीएमओ को सेवा मुक्त करने, डॉ. आंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी थी, जिसपर तहसीलदार ने आश्वासन दिया और शाम 4.30 बजे प्रदर्शन खत्म हुआ। दस दिन में मांगें पूरी न होने पर अहिरवार समाज और भीम आर्मी ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने चेतावनी दी है।

बाजार रहा बंद, लोग हुए परेशान
प्रदर्शन के चलते सुबह से ही दुकानें बंद रहीं, जिससे नगरवासियों को परेशान होना पड़ा। लोग जरूरी सामान के लिए भी परेशान होते रहे। प्रदर्शन खत्म होने के बाद भी तनाव की स्थिति होने पर पुलिस बल तैनात रहा।

नपा के कैमरे थे बंद
नगर में नगर पालिका के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो बंद हैं। यदि कैमरे चालू होते, तो आरोपी को पकडऩे में आसानी होती। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द कैमरे चालू कराने की मांग की है।

मामला किया है दर्ज
अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 298 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
सुमेर सिंह जगेत, थाना प्रभारी, बांदरी