शाहगढ़ थाना क्षेत्र के बगरोही गांव में हुई ग्रामीण परम उर्फ पप्पू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, हालांकि अभी पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है।
ज्ञात हो कि सोमवार की शाम शाहगढ़ थाना क्षेत्र के बगरोही पुरानी रंजिश को लेकर 11 लोगों ने घेर कर परम उर्फ पप्पू यादव की निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना और गुस्साए परिजनों ने बरायठा तिराहा पर चक्काजाम कर दिया था। शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि परम यादव के परिवार का कुटुम्भ के जगदीश व अर्जुन यादव के परिवार से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। 2021 में परम यादव के परिवार पर मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। तभी से दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था।
पुलिस ने मृतक के बेटा दीपपाल यादव की शिकायत पर आरोपी जगदीश यादव, अर्जुन यादव, अरविंद यादव, विनोद यादव, राजू यादव, राजेश यादव, खिल्लान यादव, दयालु यादव, जाहर यादव, मुन्ना यादव और हल्कन यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 190, 296, 115 (2),118 (1), 103(2) में केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के लडक़ा दीपपाल यादव ने बताया कि शाम 6.30 बजे पिता परम यादव, मां रम्बोबाई और भाभी सरोज के साथ खेत से घर लौट रहे थे। रास्ता में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की। पिता परम ने जब आरोपियों को गालियां देने से मना किया तो आरोपी जगदीश यादव ने तलवार से हमला किया, जो पिता के हाथ पर लगी। अन्य आरोपियों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला किया। बीचबचाव करने मुझे, मेरी भाभी और मां को भी चोटें आईं। हम लोग घायल पिता को लेकर अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ता में उनकी मौत हो गई।
Published on:
01 Oct 2025 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग