Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 5 साल होने के बाद भी बच्चा न होने से दुखी थे दंपती, इसलिए की खुदकुशी

सनौधा थाना क्षेत्र के बरपानी निवासी युवक राजकुमार और उसकी पत्नी हल्ली का अंतिम संस्कार हरियाणा के रेवाड़ी में एकसाथ एक ही चिता पर किया गया। खुदकुशी के पूर्व दंपती ने सुसाइट नोट में एक चिता व कफन में अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Nov 17, 2025

सनौधा थाना क्षेत्र के बरपानी निवासी युवक राजकुमार और उसकी पत्नी हल्ली का अंतिम संस्कार हरियाणा के रेवाड़ी में एकसाथ एक ही चिता पर किया गया। खुदकुशी के पूर्व दंपती ने सुसाइट नोट में एक चिता व कफन में अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की थी। परिजनों ने कस्बा के नगर पालिका के पास स्थित श्मशान भूमि में मृतक बेटा-बहू की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए अंतिम संस्कार किया।
वहीं प्रारंभिक पूछताछ में धारुहेड़ा थाना पुलिस को पता चला है कि शादी के 5 साल होने के बाद भी बच्चा न होने को लेकर वह दुखी रहते थे। हालांकि सुसाइट नोट में इस तरह की कोई बात नहीं लिखी है। उन्होंने सिर्फ दो लाइनों में सुसाइट नोट लिखकर अपनी अंतिम इच्छा जताई थी। जिसमें लिखा था कि दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। हम दोनों को एक ही अर्थी में साथ लिटा देना और हमारा सारा सामान मेरे छोटे भाई को दे देना।
बीते दिन शनिवार की सुबह सानौधा थाना क्षेत्र के बरपानी निवासी 26 वर्षीय राजकुमार अहिरवार और उसकी पत्नी हल्ली के शव रेवाड़ी में किराए के मकान में एक ही फंदे पर लटके मिले थे। राजकुमार ने उमरा गांव की हल्ली से 2020 में प्रेम विवाह किया था। दोनों भागकर हरियाणा के रेवाड़ी पहुंच गए थे। वह कंपनी में कार्य करता था। पिता गणेश ने बताया कि शुक्रवार की रात वह किसी बर्थ डे पार्टी में गए थे। जिसके बाद शनिवार की सुबह 10 बजे उनके शव कमरे में फंदे पर लटके मिले। पिता सहित पड़ोसियों ने भी बयान में बताया है कि कपल बच्चा न होने से दुखी थे।