
सिवनी. शहर के रेलवे फाटक पर सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही सामने आ रही है। ट्रेन के आने पर भले ही फाटक बंद कर दिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद बाइक सवार, साइकिल चालक और पैदल राहगीर फाटक के नीचे से ट्रैक पार करने का जोखिम उठाते हैं। यह लापरवाही कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है। बड़ी बात यह है कि फाटक पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी तैनात रहता है और न ही कोई चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग की गई है। वहीं रात के समय अंधेरे में ट्रेन दूर से दिखाई नहीं देती, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। फाटक बंद होने के बावजूद लोग बेखौफ तरीके से ट्रैक पार करते हैं, जिससे हादसों की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
प्रचार-प्रसार का भी नहीं दिख रहा असर
आरपीएफ द्वारा लोगों को रेलवे नियम को लेकर समय-समय पर जागरुक भी किया जा रहा है। उसके बावजूद लोग लापरवाही पूर्वक बंद रेलवे फाटक को पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं।
Published on:
21 Nov 2025 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
