
पत्रिका फाइल फोटो
सीकर। प्रदेश में बदमाश व्यापारियों, नेताओं, शराब व होटल कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकियां दे रहे हैं। अब नया मामला खाटू का है। यहां के अनाज कारोबारी पूरणमल अग्रवाल को वीरेंद्र चारण एवं उसके गुर्गे हिस्ट्रीशीटर राहुल रिणाउ ने रंगदारी की धमकी दी है।
दोनों गैंगस्टर ने विदेशी नंबर से वॉइस कॉल किया और वॉयस नोट भी भेजा है। रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पुलिस ने व्यापारी की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किया है। सीकर जिले में अब तक 15 से अधिक कारोबारियों, भाजपा व कांग्रेस नेताओं को फिरौती की धमकियां मिल चुकी है, इनमें से छह कारोबारियों को पुलिस सुरक्षा मिल चुकी है।
खाटू थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि अनाज कारोबारी पूरणमल के बेटे विजय ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित विजय ने बताया कि उसके पिता के नंबर से वह खुद व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चलाता है। 28 अक्टूबर को उसके पिता के व्हाट्सएप नंबर पर एक वॉयस कॉल और वॉयस नोट विदेशी नंबरों से आया।
कॉल करने वाले ने खुद को राहुल रिणाउ होना बताया और कहा कि उसने रंगदारी के लिए कॉल किया है। कुछ देर बार इसी नंबर से दोबारा कॉल आया था। कॉल पर गैंगस्टर वीरेंद्र चारण ने कहा कि रकम नहीं दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। धमकियों के चलते फतेहपुर के दो कारोबारी देश छोड़कर जा चुके हैं और अन्य कारोबारी व नेता दहशत के माहौल में हैं।
गौरतलब है कुचामन के व्यापारी रमेश रुलाणिया की हत्या के बाद कि फतेहपुर शेखावाटी के तीन व्यवसाइयों को एक-एक हथियारबंद पुलिस जवान की सुरक्षा मिल चुकी है। वहीं खाटूश्यामजी के कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां, अनाज कारोबारी पूरणमल अग्रवाल को सुरक्षा प्रदान की गई है। नीमकाथाना के भाजपा नेता और खनन कारोबारी महेंद्र गोयल को भी गनमैन उपलब्ध करवाया गया है।
Published on:
31 Oct 2025 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
