Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wife Murder: टाइम पर खाना नहीं बनाया तो कर दी पत्नी की हत्या, छह महीने पहले ही जुड़ा था नाता

राजस्थान के सीकर शहर में कंवरपुरा रोड पर आठ जून को पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 14, 2025

Husband Mukesh, accused of killing his wife, arrested

Husband Mukesh, accused of killing his wife, arrested


सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में कंवरपुरा रोड पर आठ जून को पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झालावाड़ के टांडी बामलास निवासी मुकेश(35) पुत्र जगन्नाथ तंवर को पुलिस ने मध्यप्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि आरोपी का पत्नी शांति देवी से समय पर खाना नहीं बनाने की बात पर विवाद हुआ था। इस दौरान गुस्से में आकर उसने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या करना कबूला है। फिलहाल आरेापी से पूछताछ व मामले की जांच जारी है।

छह महीने पहले आई थी नाते

9 जून को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला निवासी लाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी शांति बाई को करीब छह महीने पहले ही मुकेश के नाते आई थी। करीब एक महीने से वे कंवरपुरा रोड पर रहकर मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान उसने खाना बनाने के विवाद में पत्नी की हत्या कर दी और शव कमरे में छोड़कर फरार हो गया।

गांव से हुई गिरफ्तारी

कोतवाली थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी को शहर में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सहित कई जगहों पर तलाशा। एएसआई तुफानसिंह व कांस्टेबल दिनेश कुमार व दिलीप कुमार की एक टीम झालावाड़ भी भेजी गई। जहां गांव टांडी आने की सूचना पर दांगीपुरा थाना पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया। टीम में थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ व कांस्टेबल शंकरलाल की भी अहम भूमिका रही।