एयर इंडिया (Air India) भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है। यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एयरलाईन्स जिसका एयर इंडिया में विलय हो चुका है)। एयर इंडिया का कार्यवाहक केन्द्र मुम्बई का छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां से एयर इंडिया की उड़ानें विश्व में 39 गन्तव्य स्थान तथा भारत में 12 गन्तव्य स्थानों तक जाती हैं।