जीवन में मोटिवेशन काफी जरूरी है। बात चाहे करियर में आगे बढऩे की हो, पढ़ाई में अच्छी मेहनत की हो, घर गृहस्थी के काम काज हों या जीवन हो, मोटिवेशन हमें हमेशा आगे बढ़ते रहने का साहस देता है। कुछ लोगों के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है और यही प्रेरणा हमें नई दिशा भी दिखाती है।