Ayodhya Shri Ram Janmabhoomi Temple: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। तस्वीरों में देख सकते है कि मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक भक्तों की खचाखच भीड़ लगी है। खास बात ये है कि रामलला के दर्शन करने को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।