उत्तराखंड़ के धराली में बादल फटने के बाद तबाही का ऐसा मंजर आया कि चंद सैकंड में ही सबकुछ खत्म हो गया.. कई सालों की मेहनत के बाद बने सपनों के आशियाने, बाजार, रेस्टोरेंट और होटल ताश के पत्ते की तरह बिखर गए और लोग तिनके की तरह बहते नजर आए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया तो तबाही के निशां नजर आए। आसमान से नीचे दिखने पर तबाही के अलावा कुछ नजर नहीं आया। जहां थोड़ी देर पहले तक रौनक थी, शांति थी और सब कुछ सामान्य था. वहां अब चीत्कारें हैं, तबाही है और विनाश की तस्वीरें हैं