11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत

Delhi Building Collapse: देश की राजधानी में मचा कोहराम ! रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा, जैतपुर में 7 लोगों की मौत

Delhi Building Collapse: :रक्षाबंधन जैसा पावन दिन होने के बावजूद देश की राजधानी में कोहराम मच गया, राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया और 7 लोगों की जान चली गई

Delhi Building Collapse : रक्षाबंधन जैसा पावन दिन होने के बावजूद देश की राजधानी में कोहराम मच गया, राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया. यहां दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (Delhi Building Collapse) के जैतपुर (Jaitpur) में एक पुरानी दीवार गिर गई, जिसमें मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.पुलिस के मुताबिक, जैतपुर एक्सटेंशन इलाके में एक पुरानी दीवार अचानक गिर गई, जिसके नीचे कई लोग दब गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची. बचाव कार्य के दौरान मलबे से 7 लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.मरने वालों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं