12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Monsoon Alert रेलवे अंडरपास में ‘जलभराव’ से मिलेगी मुक्ति ! पंप लगाए, चौकीदार तैनात Heavy Rain

Monsoon Alert रेलवे अंडरपास में 'जलभराव' से मिलेगी मुक्ति ! पंप लगाए, चौकीदार तैनात Heavy Rain

Monsoon Alert भारी बारिश को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जलभराव वाले स्थानों के लिए विशेष प्रबंधन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि संरक्षित रेल संचालन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पिछले वर्षों के अनुमान के आधार पर जिन रेलखण्डों में अत्यधिक बारिश की संभावना होती है ऐसे स्थानों की विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग की जा रही है।

अंडर ब्रिज/अंडरपास पर 328 स्थायी चौकीदार नियुक्त

बारिश की अधिकता वाले स्थानों पर ट्रैक के कटाव की स्थिति से निपटने के लिए मिट्टी के कट्टे, रोड़ी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि भारी बारिश के कारण ट्रैक के नीचे मिट्टी के कटाव होने पर तुरंत ठीक कर रेल संचालन को सुचारू किया जा सकें। उन्होंने बताया कि मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरपासों में भी पानी भर जाता है जिससे सड़क मार्ग भी प्रभावित होता है।

167 रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए

ऐसे में इन समस्याओं से निपटने के लिए रेलवे चिन्हित अंडरपासों की 24 x 7 नियमित मॉनिटरिंग कर रहा है। जलभराव होने की स्थिति में रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास से गुजरने वाले सड़क यातायात को रोकने और सचेत करने के लिए 328 स्थायी चौकीदार नियुक्ति किए गए हैं। रेड क्रॉस या स्टॉप के संकेतक भी लगाए गए हैं। जलभराव की संभावना वाले 167 रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए गए हैं, जिससे सड़क मार्ग भी सुचारू रहे।

Monsoon Alert