Rajasthan के IAS दंपत्ति की Inside Story, चौंका रहा परदे के पीछे का सच
IAS भारती दीक्षित ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि IAS पति आशीष मोदी ने कैडर बदलवाने की साज़िश के तहत झूठ बोलकर उनसे शादी की है। आरोप ये भी लगाया कि IAS आशीष मोदी का असली मकसद शादी नहीं बल्कि नागालैंड कैडर से राजस्थान कैडर में ट्रांसफर करवाना था।