इंदौर. डीएवीवी में सोमवार को बीएड चौथे सेमेस्टर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने खराब मूल्यांकन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। मधुमिलन चौराहे से नालंदा परिसर तक निकाली गई पैदल रैली के बाद विद्यार्थी विवि के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। वे फेल होने के पीछे मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन विद्यार्थियों को जयस छात्र संगठन का भी साथ मिला।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया, उन्होंने परीक्षा में पूरे उत्तर लिखे थे फिर भी शून्य से पांच के बीच अंक दिए हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें जेनडर स्कूल सोसायटी, क्रिएटिव इनक्लूसिव स्कूल, एजुकेशन टेक्नोलॉजी और पर्यावरण जैसे विषयों में आई हैं। लगभग दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई से विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल मिला। कुलगुरु ने उनकी बात गंभीरता से सुनी और चार प्रमुख विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं की सैंपलिंग कराने पर सहमति जताई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया, सैंपलिंग की रिपोर्ट 10 दिनों में प्रस्तुत की जाएगी। यदि उत्तरपुस्तिकाओं में दिए गए अंक और पुन: मूल्यांकन के अंकों में अंतर मिला तो संशोधित परिणाम जारी होगा।