माउंट आबू @ पत्रिका मानसून की मेहरबानी से पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की हृदयस्थली ऐतिहासिक नक्की झील शनिवार को ओवरफ्लो हो गई। शनिवार प्रात: साढ़े दस बजे झील के ओवरफ्लो के दक्षिणी व उत्तरी दरवाजे से चादर चली। इससे शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी जताई। नक्की झील के ओवरफ्लो से बहते पानी को देखने के लिए काफी संख्या में शहरवासी व पर्यटक उमड़े। माउंट के लोअर व अपर कोदरा बांधों में भी पानी की आवक हो रही है।
माउंट में अब तक 678 मिलीमीटर बारिश
माउंट आबू में शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां मानसून की दस्तक से अब तक कुल 678 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। माउंट आबू में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहने से नदी-नालों में पानी की आवक हो रही है। झील के आवाह क्षेत्रों से आ रहे पानी के तेज बहाव और दक्षिणी तट स्थित झील के ओवरफ्लो से चल रही चादर को देखने के लिए झील के परिक्रमा पथ पर भ्रमण करने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा। कौतूहलवश कोई दुपहिया वाहन से तो काेई साइकिल या पैदल ही नक्की झील के परिक्रमा पथ पर ओवरफ्लो की ओर भागने लगे। कई लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी मनाई। यहां दिनभर लोगों का आवागमन लगा रहा।