नदी में नहाने गया युवक डूबा, 6 घंटे तक 20 फीट गहरे पानी में तलाश करती रहीं टीमें
सागर. सानौधा क्षेत्र स्थित बेबस नदी के तेलन घाट पर नहाने गया एक युवक गहराई में समा गया। दोपहर से शाम तक एसडीआरएफ और गोताखोर की टीमें उसकी तलाश करती रहीं, लेकिन युवक का पता नहीं चला।