Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengue: बाढ़ के बाद डेंगू मचा रहा तबाही, पाकिस्तान में पीड़ितों की संख्या पहुंची 3.5 हजार के पार, कई लोगों की मौत

Dengue in Pakistan: पाकिस्तान अभी बाढ़ की तबाही से उबर भी नहीं पाया था कि वहां डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले बड़ी संख्या में सामने आने लगे हैं। पाकिस्तान में डेंगू के हजारों मामले हर साल सामने आते हैं।

2 min read
Google source verification
Dengue Cases in Pakistan

पाकिस्तान में डेंगू का कहर (Photo: IANS)

Dengue in Pakistan: पाकिस्तान अभी बाढ़ की त्रासदी से उबर भी नहीं पाया था कि वहां डेंगू और चिकनगुनिया ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

डेंगू के बढ़ रहे मामलों पर याचिका दायर

प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के लापरवाह रवैए और प्रभावी निवारक उपाय न करने के खिलाफ पेशावर उच्च न्यायालय (पीएचसी) में एक याचिका दायर की गई है।

अदालत से की हस्तक्षेप की मांग

याचिका में खैबर पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक और पेशावर आयुक्त को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें शहरी क्षेत्रों में निढाल स्वच्छता व्यवस्था और कचरे के जमाव के कारण मच्छरों के प्रजनन से बढ़ते जन स्वास्थ्य खतरे का हवाला देते हुए अदालत से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है।

डेंगू और चिकनगुनिया से हो चुकी कई मौत

याचिका के अनुसार, इस प्रकोप के कारण पहले ही कई मौत हो चुकी हैं और समन्वित प्रतिक्रिया के अभाव में और भी मौतें हो सकती हैं। याचिका में तर्क दिया गया है कि बार-बार जनता की शिकायतों के बावजूद, संबंधित संस्थानों द्वारा कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है।

याचिकाकर्ता ने यह भी दावा किया कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण का अधिकार संविधान (पाकिस्तान) के अनुच्छेद 9ए के तहत संरक्षित है और अदालत से आग्रह किया कि वह आपातकालीन फॉगिंग अभियान, मच्छर भगाने के अभियान और इन बीमारियों से प्रभावित लोगों के लिए मुफ्त इलाज का आदेश दे।

पाकिस्तानी मीडिया हाउस 'हम न्यूज' के अनुसार पूरे प्रांत में डेंगू की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में डेंगू के पुष्ट मामलों की कुल संख्या अब 3,500 को पार कर गई है।

इससे पहले खबर आई थी कि खैबर पख्तूनख्वा में एक दिन में 70 से ज्यादा नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की एकीकृत रोग निगरानी और प्रतिक्रिया प्रणाली (आईडीएसआरएस) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दिन में 27 नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिससे वर्तमान में उपचाराधीन डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 51 हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक पूरे प्रांत में प्रयोगशाला के पुष्ट 3,582 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1,474 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, 3,314 ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो गई। वर्ष 2021 में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए। अकेले पंजाब में 24,146 मामले सामने आए और 127 मौतें हुईं थीं।

(स्रोत-आईएएनएस)